मऊ, मार्च 12 -- मऊ, संवाददाता। कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित जनपदस्तरीय तीन दिवसीय किसान मेला प्रदर्शनी के तहत किसानों को आधुनिक तरीके से खेती-किसानी को लेकर विशेष टिप्स प्रदान किए गए। साथ ही साथ अधिक से अधिक देशी तकनीकी के आधार पर खेती करने के लिए प्रेरित किया गया। किसान मेला प्रदर्शनी में कृषि और विभिन्न विभागों से स्टॉल लगाकर किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया और उनका लाभ उठाने को प्रेरित किया। साथ ही साथ प्रगतिशील किसान देवप्रकाश राय ने किसानों को सर्किल रेट का कम से कम 25 प्रतिशत बैंक से ऋण प्रदान किए जाने का मुद््दा उठाया। वहीं बताया कि तहसीलों में ऑनलाइन खतौनी में तकनीकी त्रुटी से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़़ रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र पिलखी के प्रभारी डॉ. विनय कुमार सिंह ने मोटे अनाजों की खेती एवं प्राकृत...