कटिहार, दिसम्बर 19 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़कर खेती को लाभकारी बनाने के उद्देश्य से संयुक्त कृषि भवन, कटिहार के प्रांगण में 18 और 19 दिसंबर 2025 को आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने मेयर उषा देवी अग्रवाल, उपमेयर मंजूर खान, एवं संयुक्त निदेशक (शष्य) पूर्णियां प्रमंडल, पूर्णियां की गरिमामयी उपस्थिति में संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर मेला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों की उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हैप्पी सीडर जैसे आधुनिक यंत्र से गेहूं, चना, मटर और सरसों की बुआई बिना जुताई संभव है। इससे न केवल पारंपरिक खेती की तैय...