बदायूं, मई 29 -- उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि खरीफ मौसम में उगायी जाने वाली प्रमुख फसलों से संबधित आधुनिक कृषि तकनीकों एवं जलवायु परिवर्तन प्रभावरोधी कृषि पद्वतियों की जानकारी किसानों को दी जायेगी। इसके लिए विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025 को एक मिशन के रूप में चलाया जायेगा। यह अभियान आज 29 मई से शुरू होकर 12 जून के मध्य आयोजित किया जायेगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि उनके ग्राम में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में सहभागिता कर नवीन तकनीकी एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। जिले में ब्लाकों पर तीन-तीन टीमों का गठन किया है, रोजाना नौ गांव में कार्यक्रम सुबह आठ से पूर्वान्ह 11 बजे तक पूर्वान्ह 11 से ढ़ाई बजे तक तथा तीन से छह बजे तक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...