गोंडा, दिसम्बर 17 -- गोण्डा। दीनदयाल शोध संस्थान, लाल बहादुर शास्त्री कृषि विज्ञान केंद्र, गोपालग्राम में कृषि अभियंत्रण विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में इंजीनियर मिथलेश कुमार झा ने आधुनिक कृषि यंत्रों के सही उपयोग व रखरखाव की जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. चन्द्रमणि त्रिपाठी ने कृषि अभियंत्रण की उपयोगिता बताई। डॉ. आशीष पांडेय ने रबी फसलों में कीट एवं रोग प्रबंधन, जबकि डॉ. सुधांशु ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। ममता त्रिपाठी ने कृषि उद्यमिता पर विचार रखे। इस दौरान छह एफपीओ का परीक्षण तथा बैंकिंग समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 22 किसान शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...