रुडकी, दिसम्बर 29 -- ब्लॉक सभागार में सोमवार को कृषि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर किसानों को योजनाओं की जानकारी दी। कृषि दिवस पर कृषि इकाई प्रभारी दिनेश कुमार ने किसानों को अपनी फसलों का बीमा कराए जाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही फसलों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने और मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के लिए आधुनिक तरीकों को अपनाने की जानकारी दी। बताया कि किसान आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग करके समय और श्रम की बचत कर सकते हैं। वहीं उन्नत बीजों का उपयोग करके किसान फसलों की उत्पादकता बढ़ा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...