मधुबनी, जनवरी 5 -- रहिका। दो दिवसीय कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषि यांत्रिकरण मेला कार्यक्रम का डीएम आनंद कुमार शर्मा सहित कृषि पदाधिकारियों ने उदघाटन संयुक्त कृषि भवन परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर डीएम ने कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं पंचायत स्तर के कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत में एक प्रगतिशील किसान को खेती के सभी साधन से संपन्न कर खुशहाल बनाएं। उन्होंने कहा कि एक किसान को आधुनिक कृषि तकनीकी से लैस कर एक मॉडल के रूप में विकसित करना है ताकि पंचायत के अन्य किसान भी प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि विकसित बिहार राज्य के लिए कृषि की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम में संयुक्त कृषि निदेशक संजय नाथ तिवारी ने कहा कि किसानों को 40 से 80 फीसदी अनुदानित दर आधुनिक कृषि यंत्र मुहैया कराया जाता है। जिससे किसान ...