खगडि़या, नवम्बर 22 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले में मत्स्यपालन की काफी संभावनाएं हैं। मत्स्यपालक आधुनिक एवं वैज्ञाानिक तरीके से मत्स्यपालन कर कम लागत में अच्छी आमदनी ले सकते हैं। इसके लिए बेहतर प्रबंधन जरूरी है। विभाग द्वारा समय समय पर प्रशिक्षण व अन्य जानकारियां दी जाती है। इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। यह बातें जिला मत्स्य कार्यालय परिसर में शनिवार को आयोजित एक दिवसीय मत्स्य प्रत्यक्षण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान डीएम नवीन कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि जिले में विकसित हो रही मा्स्यियकी अवसंरचनाओं से उत्पादित वस्तुओं व उपलब्ध सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना आवश्यक है। इस जिम्मेवारी को विभाग बेहतर ढंग से निर्वहन कर रहा है। मत्स्यपालकों को भी सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान व अन्य योजनाओं का फायदा उठाना चाहिए। इस दौरान ...