कटिहार, दिसम्बर 24 -- कटिहार, एक संवाददाता उत्तर बंगाल के यात्रियों के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक रहा। भारतीय रेलवे ने ट्रेन संख्या 13161/13162 बालुरघाट-कोलकाता-बालुरघाट एक्सप्रेस को आधुनिक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) रेक के साथ पटरी पर उतारा। नई तकनीक से सुसज्जित इस ट्रेन को मंगलवार को बालुरघाट रेलवे स्टेशन से भव्य समारोह के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सुबह 5:45 बजे आयोजित शुभारंभ समारोह में उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल के मंडल रेल प्रबंधक किरेन्द्र नरह ने एलएचबी रेक की खूबियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ये कोच अधिक सुरक्षा, बेहतर सवारी अनुभव, कम कंपन, उन्नत ब्रेकिंग सिस्टम, आग-प्रतिरोधी डिजाइन और उच्च गति क्षमता से लैस हैं। इससे यात्रियों को न केवल सुरक्षित बल्कि सुगम और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। डीआरएम किरेन्द...