चम्पावत, दिसम्बर 21 -- चम्पावत। जनपद में बढ़ती मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग को आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता के लिएRs.22 लाख 40 हजार की धनराशि आवंटित की गई है। प्रभागीय वनाधिकारी की ओर से जनपद में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पिंजरे लगाए जाने, वन्यजीवों के सुरक्षित रेस्क्यू एवं संघर्ष की घटनाओं को न्यूनतम किए जाने को लेकर डीएम के समक्ष विभिन्न आवश्यक उपकरणों की मांग प्रस्तुत की गई थी। विभागीय मांग के अंतर्गत पांच गुलदार पकड़ने के पिंजरे के लिए Rs.7.50 लाख, दो बाघ पकड़ने के पिंजरे के लिए Rs.चार लाख, पांच ततैया रेस्क्यू उपकरण के लिए 1.50 लाख, ट्रेंक्यूलाइजिंग गन के लिए चार लाख, दो भालू पकड़ने के पिंजरे के लिए Rs.चार लाख और स...