बागेश्वर, नवम्बर 8 -- बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार खेल सुविधाओं के विस्तार के प्रति लगातार गंभीर और प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में स्थित विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज में आधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। विधायक श्रीमती पार्वती दास ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के माध्यम से बागेश्वर जनपद में इंडोर स्टेडियम और ओपन स्टेडियम निर्माण के लिए कुल 475.04 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...