मेरठ, नवम्बर 16 -- मवाना। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) मवाना खुर्द में बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों हेतु आयोजित तीन दिवसीय टेक्नोलॉजी आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के चतुर्थ बैच का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल युग के अनुरूप तकनीकी दक्षता प्रदान करना, आधुनिक आईसीटी उपकरणों का उपयोग सिखाना तथा स्कूल शिक्षा में तकनीकी संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना था। मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य मनोज आर्य ने प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तकनीक शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया का अनिवार्य हिस्सा बन चुकी है। शिक्षक यदि टेक्नोलॉजी में दक्ष होंगे तो वे बच्चों को और अधिक रोचक, प्रभावी और अनुकूलित ...