विकासनगर, जुलाई 12 -- सुभारती हॉस्पिटल झाझरा के सभागार में शनिवार को 'सनातन संवाद एवं राष्ट्रीय चरित्र निर्माण कार्यशाला और 'देवभूमि गौरव सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारतीय संस्कृति, सनातन परंपरा और राष्ट्र निर्माण की दिशा में चिंतन करते हुए सनातन संस्कृति की महिमा, राष्ट्र की आत्मा में निहित शहीदों के बलिदान और समाज की भूमिका पर विस्तार से संवाद किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले नागरिकों को 'देवभूमि गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। सुभारती ग्रुप के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण ने कहा कि आज की पीढ़ी को सिर्फ आधुनिकता नहीं, अपनी जड़ों से जुड़ने की भी जरूरत है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में वैचारिक और सांस्कृतिक चेतना जागृत की जा सकती है। उन्होंने कहा क...