मधुबनी, मार्च 6 --   मधुबनी । मधुबनी जैसे कस्बाई शहर में विभिन्न कारोबार में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। हर बाजार पर आधुनिकता हावी है। शहर में इसी बदलाव के दौर में लोहारी पेशा से जुडे़ कारोबारी विभिन्न तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। शहर के लोहरसारि, गदियानी, तेरह नंबर गुमती सहित कई अन्य जगहों पर इस कारोबार से जुड़े लोग अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। लोहरसारि में भी करीब 10 से 15 दुकानें कई दशकों से संचालित हो रही हैं। मगर इनकी माली हालत में सुधार नहीं आया है। दिनोंदिन इस पेशा में ह्रास ही होता चला गया। आलम यह है कि अधिकतर लोग अब लोहे के औजार का कारोबार त्याग कर अन्य पेशा अपना रहे हैं। माली हालत में ह्रास : लोहारी कारोबार से जुड़े राजू कुमार ठाकुर, किशन शर्मा, जीवन ठाकुर, अवधेश ठाकुर आदि ने बताया कि जो लोहरी की पुस्...