अररिया, मार्च 5 -- परवाहा में जारी तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ भव्य समापन आयोजन स्थल पर अंतिम दिन उमड़ी भक्तों की भीड़ फारबिसगंज,एक संवाददाता। प्रखंड के परवाहा पंचायत में चल रहे तीन दिवसीय कबीर सद्गुरु धर्मस्वरूप साहब का 25 वां अररिया जिला वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन मंगलवार की हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण पहुंचकर साधु-संतों का प्रवचन सुना। अंतिम दिन प्रवचन में आचार्य जयस्वरूप साहेब ने कहा कि भारत संतो का देश रहा है, हमें इस बात का गर्व है कि सबसे पहले लिपि भारत ने दिया, हमने विश्व को लिखना सिखाया। आचार्य ने कहा कि आधुनिकता की होड़ में हम अपने इतिहास से विमुख होते जा रहे हैं। कार्यक्रम के समापन पर आचार्य जयस्वरूप साहेब ने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति एवं समस्त परवाहा के ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए आचार्य ने कहा कि भारत ने अपना क्...