अररिया, फरवरी 8 -- अररिया, वरीय संवाददाता डीएम अनिल कुमार ने कहा कि जिला मुख्यालय में 19 करोड़ 73 लाख 26 हजार से आधुनितम सुविधाओं से लैस अटल कला भवन के रूप में ऑडिटोरियम बनेगा। इसके लिए हरियाली मार्केट व टाउन हॉल के समीप अस्थायी रूप से जगह चिह्नित किया गया है। कला भवन के लिए करीब दो एकड़ जमीन की जरूरत है। अटल कला भवन पूरी तरह वातानूकूलित होगा। इसकी क्षमता 620 दर्शकों के बैठने की होगी। इसमें मुख्य मंच, ग्रीन रूम, प्रैक्टिस रूम होंगे। यह वीआईपी लाउंज, कैफ़ेटेरिया व पोर्टिको से लैस होगा। आपन स्पेस होगा। पार्किंग की सुविधा होगी। फायर बिग्रेड व एंबुलेंस भी यहां आ जा सकेगा। यह भारतीय नृत्य कला मंदिर के मॉडल पर बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...