मुंगेर, अप्रैल 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल परिसर में 32 करोड़ की लागत से बनकर तैयार चार मंजिला मॉडल अस्पताल भवन में बुधवार को इमरजेंसी वार्ड आधी-अधूरी तैयारी के बीच शिफ्ट हो गया। बुधवार सुबह मार्निंग शिफ्ट में ड्यूटी पर पहुंचे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ मॉडल अस्पताल में ही मरीजों का इलाज आरंभ कर दिए। आधी अधूरी तैयारी के बीच इमरजेंसी वार्ड के संचालन से डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पारा मेडिकल को पहले दिन इलाज में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार अपराह्न 2 बजे तक मॉडल अस्पताल बिल्डिंग में बिजली बैकअप के लिए जेनरेटर लाइन का प्रबंध नहीं रहने के कारण परेशानी हुई। मॉडल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड को गंभीर रूप से बीमार मरीजों के इलाज के लिए ट्रायएज एरिया के अलावा ग्रीन, येलो और रेड 3 जोन में बांटा गया है। परंतु प्रबंधन के अभाव में अपरा...