नई दिल्ली, जुलाई 16 -- बड़ी स्क्रीन और पावरफुल परफॉर्मेंस वाला कॉम्पैक्ट लैपटॉप खरीदने के लिए आपको बड़ी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart पर इन दिनों चल रही सेल के दौरान Acer के ब्रैंडेड लैपटॉप Acer Aspire 3 को आधी कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है और इसे 17 हजार रुपये के करीब कीमत में ऑर्डर किया जा सकता है। यह स्पेशल प्राइस केवल सीमित समय के लिए लाइव हुआ है। Acer Aspire 3 लैपटॉप का वजन महज 1 किलोग्राम है और यह कॉम्पैक्ट फॉर्म-फैक्टर के साथ आता है। अच्छी बात यह है कि यह क्रोमबुक नहीं है और Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इस तरह यूजर्स को ऐप्स के अलावा विंडोज सॉफ्टवेयर यूज करने का विकल्प भी मिल जाता है। इसके साथ फ्री AI सर्टिफिकेशन भी ऑफर किया जा रहा है और यह स्टूडेंट्स से लेकर हल्का ऑफिस वर्क करने ...