अररिया, फरवरी 22 -- रानीगंज के मिर्जापुर पंचायत में बन रही पक्की सड़क का मामला बीडीओ के जांच के बाद सड़क की आधी अधूरी हुई सोलिंग पंचायत में नियमो को ताक पर रखकर हो रहा है काम रानीगंज, एक संवाददाता प्रखंड के कई पंचायतों में इन दिनों नियमों को ताक पर रखकर सड़कें, नाला आदि का निर्माण किया जा रहा है। इधर कुछ दिन पहले जहां खरसायी पंचायत में धड़ल्ले से लोकल बालू का उपयोग किया जा रहा था। वहीं अब मिर्जापुर पंचायत में बन रही पक्की सड़क के निर्माण कार्य में राबिश देकर ढलाई की जा रही थी। इधर बीडीओ के द्वारा जांच शुरू होने पर ढलाई होने से बची सड़क में आनन फानन में ईंट बिछाकर ढलाई की जा रही है। गौर करने वाली बात यह कि जितना दूर सड़क की ढलाई बिना ईट सोलिंग के हुई है उसका गुणवत्ता क्या होगा। यही नहीं कई फीट तक पहले से बनी सड़क में भी दोबारा ढलाई होने की बात स्थ...