भभुआ, अप्रैल 11 -- सरकार व विभाग के निर्देश पर कृषि एवं उद्यान विभाग ने किया आंकलन रबी फसल को हुई आंशिक क्षति, सरकार को विभाग के अफसर भेजेंगे रिपोर्ट (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर में गुरुवार को आंधी व पानी के कारण रबी फसल को आंशिक नुकसान हुआ है। जबकि तेज आंधी के कारण पेड़ों में लगे टिकोले के झड़ जाने से आम के उत्पादन में करीब पांच प्रतिशत कमी आने की संभावना जताई जा रही है। सरकार एवं विभाग से जारी निर्देश के आलोक में कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा आंधी-पानी से रबी फसल, फल तथा सब्जी की क्षति का आंकलन कराया गया। विभागीय अफसरों की जांच में यह बात सामने आई है कि रबी फसल को आंशिक रूप से क्षति हुई है। प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी शिवजी कुमार ने बताया कि तेज आंधी के कारण अधौरा प्रखंड के अलावा कुछ स्थानों पर गेहूं के पौधे झूक गए हैं। जि...