देहरादून, दिसम्बर 12 -- लक्सर। सहारनपुर से गोमती नगर, लखनऊ और देहरादून से लखनऊ चारबाग के बीच रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तो शुरू कर दी है। मगर ये गाड़ियां दोनों तरफ से खाली चल रही हैं। दोनों ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित चेयर कार वाले कोच हैं। जबकि इनमें 70 से 90 फीसदी सीटें खाली चल रही हैं। रेलवे को इन गाड़ियों के संचालन से अच्छी आमदनी की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...