फतेहपुर, जून 24 -- खागा। मुहल्ले के संकरे मुख्य मार्ग में कुछ लोगों ने आधी सड़क पर मकान की सीढ़ियां व रास्ते में मवेशी बांधते है जिससे मुहल्ले में गुजरने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है अतिक्रमण को लेकर बड़ी संख्या में मुहल्लेवासियों ने नगर पंचायत विभाग से मार्ग से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है। मामला नगर के वार्ड नम्बर एक नीमटोला का है। मुहल्लेवासी नागेन्द्र, राजन सिंह, सुधांशु, गोपी तिवारी, सिकन्दर, अनिल, हर्ष द्विवेदी, अजीतमान सिंह आदि ने सोमवार को नगर पंचायत विभाग को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि जीटी रोड से मुहल्ले की ओर जाने वाला मार्ग कुछ दूर आगे चलकर बेहद संकरा हो गया, जिसमें कुछ लोगों ने आधे मार्ग में मकान की सीढ़ियां बना रखी है जबकि कुछ लोग अपने मवेशियों को रोड में ही बांधते हैं। जिससे उस संकरे मार्ग से वा...