एटा, जून 14 -- आधी संपत्ति का बैनामा न करने पर बेटे ने अपनी पत्नी और ससुरालीजनों के साथ मिलकर पिता की पिटाई की। पीड़ित की दोनों किडनी खराब है और डायलिसिस पर चल रहे हैं। पीड़ित पिता ने कोर्ट के आदेश से बड़े बेटे सहित अन्य पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर के गांव गंगनपुर निवासी पीड़ित जगदीश चन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रिटायर प्रधानाध्यापक है। पीड़ित के तीन बेटे रजनीश, रामजीश, अवनीश है। इसमें बड़े बेटे रजनीश को बीएएमएस कराकर डाक्टर बनाया है जो बरेली में प्रेक्टिस कर रहे हैं। दूसरा बेटा रामजीस जो दिव्यांग है। तीसरा बेटा अवनीश और उसकी पत्नी निधि मेरे पास रहते है। अवनीश और उसकी पत्नी दिव्यांग बेटे सहित हमारी देखभाल करती है। आरोप है कि बड़ा बेटा रजनीश, उसकी पत्नी पूजा यादव, ससुर सुनील कुमार, सास रानीदेवी निवासी शरीफपुर थाना कुर...