गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों को अपलोड करने की आखिरी तारीख नजदीक आते ही जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में हलचल बढ़ गई है। अपनी संपत्तियों का ब्यौरा जानने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। साढ़े पांच महीनों तक सुस्त रही रफ्तार अब अचानक बढ़ गई है। 6 जून से 28 नवंबर तक साढ़े पांच महीनों में मात्र 219 संपत्तियों का ही विवरण अपलोड हुआ था। 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक यह संख्या बढ़कर 497 हो गई। छह दिनों में 278 संपत्तियां अपलोड हुई हैं। वहीं मुतवल्ली जिला कार्यालय से लेकर लखनऊ तक दौड़ लगा रहे हैं, ताकि आवश्यक दस्तावेज जुटाकर पोर्टल पर अपलोड कर सकें। जिला अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग मुतवल्लियों की हरसंभव मदद कर जागरूक कर रहा है। एमएसआई इंटर कॉलेज बक्शीपुर में बनी हेल्प डेस्क के जरिए भी मुतवल्लि...