मिर्जापुर, जनवरी 29 -- मिर्जापुर, संवाददाता l माघ माह के मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में करोड़ों श्रद्धालुओं के संगम पहुंचने के बुधवार की रात से जिले की पश्चिमी सीमा जिगना से लेकर चुनार तक जहां -तहा वाहनों, ट्रेनों को रोक दिया गया l सुबह धीरे धीरे जिले के आला अधिकारियों ने अपनी निगरानी में बसों, ट्रेनों को आगे की ओर रवाना करवाते रहे l मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर महाशक्ति इंटर कॉलेज बिहसड़ा में कार के अंदर से ही स्नानार्थियों की भीड़ को रोकने का निर्देश मंडलायुक्त बाल कुमार त्रिपाठी एवं डीआईजी आरके सिंह देते रहे l अप लाइन पर प्रयागराज की ओर जाने वाली यात्री अब ट्रेन कछुआ चाल से चलाई जा रही है। जबकि मेन लाइन से एक्सप्रेस ट्रेन फुल स्पीड में जा रही हैं। उधर बुधवार को सुबह जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन अपर जिलाधिकारी विo /राo शिव प्रताप शुक्ल एवं...