अलीगढ़, जुलाई 1 -- आधी रात से सुबह तक गुल रही बत्ती, कई सबस्टेशन फेल -देर रात बारिश और जलभराव के कारण बिजली आपूर्ति रही बाधित -रात करीब 1 बजे किला सबस्टेशन पर ट्रिपिंग की पहली सूचना आई। फोटो..... अलीगढ़, संवाददाता। रविवार देर रात से शुरू हुई तेज बारिश ने शहर की बिजली व्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया। जलभराव, ट्रिपिंग, सबस्टेशन फेलियर और पेड़ों के गिरने जैसी घटनाओं ने सप्लाई को गहरे संकट में डाल दिया। रात 1 बजे से सुबह 9 बजे तक शहर के ज्यादातर हिस्सों में बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित होती रही। जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रात करीब 1 बजे किला सबस्टेशन पर ट्रिपिंग की पहली सूचना आई। इसके तुरंत बाद रघुवीरपुरी इलाके में आपूर्ति बंद हो गई। महज एक घंटे के भीतर 33 केवी बारहद्वारी सबस्टेशन रात दो बजे फेल हो गया। हालात तब और ब...