देवरिया, मई 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। लगन के चलते ट्रेनों में भीड़ यात्रियों की बढ़ गई है। लंबी दूरी की ट्रेनों का सीट पहले से फुल है। ऐसे में तत्काल टिकट के लिए यात्रियों की आधी रात से ही काउंटर पर लाइन तो लग रही है, बावजूद इसके अधिकांश लोगों को बैरंग ही वापस लौटना पड़ रही है। ऐसे में लोगों को टिकट दलालों के संपर्क में जाकर टिकट लेना पड़ रहा है। इसके लिए उन्हें 500 से एक हजार रुपये तक अधिक देना पड़ रहा है। इस समय लगन का समय चल रहा है। साथ ही स्कूलों की भी छुट्टी हो गई है। लगन जैसे-जैसे बीत रहा है, लोग अपने गन्तव्य को निकल रहे हैं, जबकि विद्यालयों में छुट्टी के बाद बच्चे व उनके परिजन घूमने के लिए बाहर जाने लगे हैं। जिन लोगों ने पहले से ही प्रोग्राम बना रखा था, वह टिकट पहले से ही करा चुके हैं, जबकि इस समय लंबी दूरी की सभी ट्रेनों का सी...