बरेली, फरवरी 25 -- महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। निगरानी के लिए ड्रोन व सीसीटीवी के साथ सीआरपीएफ और पीएसी भी तैनात की गई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि महाशिवरात्रि पर जिले के 326 शिव मंदिरों में जलाभिषेक होगा और 32 जुलूस व शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। इनके लिए व्यापक तौर पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार रात 12 बजे से ही सभी थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसमें एक कंपनी सीआरपीएफ, दो कंपनी पीएसी व नौ क्यूआरटी लगाई गई हैं। सभी थानों पर निगरानी के लिए एक ड्रोन भी दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...