घाटशिला, जून 18 -- घाटशिला। घाटशिला रेलवे स्टेशन में पिछले कई दिनों से तत्काल आरक्षण टिकट लेने के लिए लोगों को काफी परेशानी का करना पड़ रहा है। इस परेशानी को लेकर यात्रियों ने मंगलवार को तत्काल आरक्षण टिकट काउंटर पर नाराजगी व्यक्त की। यात्रियों ने बताया कि आधी रात से तत्काल टिकट के लिए लाइन लगाकर खड़े रहते हैं। इसके बावजूद पहले नंबर पर खड़े यात्री की भी टिकट नहीं बन पाती है। टिकट बुकिंग क्लर्क का कहना है कि आधार व मोबाइल नंबर डालने में समय लग रहा है, इतने में ही वेटिंग का ऑप्शन आ जाता है। ऐसी स्थिति में कुछ भी नहीं किया जा सकता है। एक यात्री ने कहा कि पिछले तीन दिनों से लाइन में रहने के बाद भी तत्काल टिकट नहीं मिला है। ऐसे में रेलवे प्रशासन को ठोस पहल करनी होगी ताकि घाटशिला रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र पर लोगों को तत्काल टिकट मिल सके। क्...