जूनागढ़, अगस्त 10 -- फर्ज कीजिए, आप रात में घर के बाहर या ऑफिस के ही बाहर हैं और सामने शेर खड़ा हो। जी हां! वही शेर जिसकी मौजूदगी आपकी हालत टाइट कर सकती है। ऐसे में आप अपनी सारी ऊर्जा लगाकर सरपट दौड़ लगाएंगे जबतक वो ओझल न हो जाए। अगर कहें कि शेर भी आपसे उतना ही डर रहा है जितना आप,तब मामला रोचक हो जाएगा। गुजरात के जूनागढ़ में बीती रात का एक वीडियो ऐसा ही है। एक शख्स का वहां की सीमेंट फैक्ट्री के बाहर शेर से सामना हो गया,उसके बाजद जो हुआ वो आपकी हंसी छुड़ा देगा। दोनों एकदूसरे को देखकर ऐसा डरे कि पूछिए मत। मामले की डिटेल में जाते हैं। दरअसल,मामला 2-3 दिन पुराना है। गुजरात के जूनागढ़ की सीमेंट फैक्ट्री के गेट के पास शख्स किसी काम से बाहर आया। उसे जरा भी इल्म नहीं था कि बाहर से दबे पांव जंगल का राजा भी आ रहा है। अगले ही पल शख्स के लिए हालात बद...