जालौन, अक्टूबर 6 -- यूपी के जालौन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा। कमरे में आहट होने पर लड़की के घरवालों ने युवक को पकड़ लिया और अगली सुबह इसकी खबर लड़के के घरवालों को दी। इस पर दोनों परिवारों ने प्रेमी-प्रेमिका को मंदिर में ले जाकर उनकी शादी कर दी। इस दौरान भारी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे। वहीं, इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई। ये मामला आटा थाना क्षेत्र के परासन गांव के सुनेहटा है। हमीरपुर जिले का बारहरा गांव के असेन्द्र शनिवार देर रात प्रेमिका से मिलने के लिए में चुपके से उसके गांव चला गया। रात करीब 2 बजे जब दोनों प्रेमी आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी युवती के चाचा ने उन्हें देख लिया। लड़की ने तुरंत युवक को भगाने के लिए चाचा को पकड़ लिया। युवक अपने किसी रिश्तेदार के यहां छुप ग...