कटिहार, जून 8 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुर पंचायत के गोविंदपुर चौक के समीप वार्ड संख्या एक में रविवार देर रात करीब 2 बजे अचानक आग लग जाने से एक परिवार के दो घर एवं घर में रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। जबकि आग की चपेट में आकर चार मवेशी की मौत हो गयी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंच कर, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। साथ ही अमदाबाद थाना से एएसआई अमित कश्यप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित नजमुल हक ने बताया कि रात के वक्त परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। अचानक मवेशियों की चीखने-चिल्लाने की आवाज से नींद खुली, तो देखा कि घर के पीछे आग लगी हुई थी। आग कैसे लगी, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है। बताया कि सिर्फ जो कपड़ा पहने हुए थे। व...