वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। काशी के चर्चों और मसीही समुदाय के घरों में बुधवार की आधी रात प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की खुशियां धूमधाम से मनाई गईं। इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को 'हैप्पी क्रिसमस' और 'मेरी क्रिसमस' की शुभकामनाएं दीं। जगमगाते दीपों के बीच केक काटकर लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। चर्च रंग-बिरंगी रोशनी से सजे नजर आए। रात करीब 10.30 बजे कैंटोनमेंट स्थित सेंट मेरीज महागिरजाघर में जैसे ही घंटियां बजीं, क्रिसमस उत्सव की औपचारिक शुरुआत हो गई। काशी धर्म प्रांत के बिशप डॉ. यूजीन जोसेफ ने पवित्र मिस्सा बलिदान का संचालन किया। प्रभु यीशु के बाल स्वरूप के दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं में विशेष उल्लास देखने को मिला। प्रार्थना सभा में बाइबिल का पवित्र संदेश 'आज दाऊद के नगर बैतलहम में तुम्हारे लिए एक उद्धारकर्ता जन्म...