प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे पर विरोध की धमकी के बाद प्रयागराज पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बुधवार आधी रात से ही कांग्रेस नेताओं पर शिकंजा कस दिया। खुफिया सूचना के आधार पर शहर से लेकर देहात तक दर्जनों नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया। कुछ नेताओं को पुलिस रात में ही थाने ले गई और उनसे पूछताछ करने के बाद आश्वासन मिलने पर छोड़ा गया कि वे घर से बाहर नहीं निकलेंगे। फिलहाल नेताओं के घरों के बाहर पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने कांग्रेस प्रवक्ता हसीब अहमद को फोन कर लोकेशन पूछी और देर रात जॉर्ज टाउन व खुल्दाबाद पुलिस उनके घर पहुंचकर नजरबंद कर दिया। इसी तरह करेली पुलिस ने पूर्व पार्षद नफीस अनवर और मोहम्मद हसीन को घर में नजरबंद किया। शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष फ़ुजैल हाशमी को बमरौली, गंगापार जिला अध्यक...