सिद्धार्थनगर हिन्दुस्तान टीम, सितम्बर 8 -- यूपी के सिद्धार्थनगर में आधी रात एक महिला को अपनी गाड़ी में बैठाना पुलिस वालों को भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने पुलिस के वाहन को घेर लिया और लाठी-डंडों से हमलाकर दिया। हमले में पुलिस की गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर भारी फोर्स गांव पहुंच गई। इसके बाद 13 के खिलाफ नामजद और कई अज्ञात पर केस दर्ज किया गया। पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जिस महिला को पुलिस ने अपनी गाड़ी में बैठाया था उसे ग्रामीणों ने चोर समझकर बंधक बनाया हुआ था और उसकी पिटाई कर रहे थे। जबकि वह मानसिक रूप से कमजोर थी और भटककर पड़ोसी गांव से वहां पहुंच गई थी। जोगिया कोतवाली प्रभारी मीरा चौहान के अनुसार रविवार रात एसआई श्रीकांत यादव और जयप्रकाश गश्त कर रहे थे। इसी दौरान 112 नंबर से सूचना मिली कि ...