मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- भोपा। लगातार हो रही बारिश से किशनपुर गांव में मजदूर की कच्चे मकान की छत दब गई। इससे हजारों रुपये का सामान दब गया। वहीं मोरना में एक विधवा का मकान गिर गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। भोपा थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी अहसान ने बताया कि सोमवार रात वह परिवार के साथ मकान में सो रहा था। भारी बारिश से मकान की छत गिरने लगी। परिवार ने किसी तरह भागकर जान बचाई। ग्राम प्रधान आबिद सहित ग्रामीण नसीम, तस्लीम, नईम, अब्दुल मुत्तलिब, शाहिद, आकिब, जाहिद ने प्रशासन से मजदूर के मकान को पक्का बनवाने की मांग की है। वहीं मोरना में जानसठ मार्ग के निकट विधवा रूपा का मकान मंगलवार सुबह बारिश के दौरान गिर गया। देवर आनन्द ने बताया कि भाभी रूपा, भतीजा हार्दिक व तृषा रानी व माता धर्मवीरी के संग मकान मे सो रही थी। बारिश के दौरान पहले...