प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बाघराय थाना क्षेत्र महराजपुर पूर्व प्रधान विमलेश मिश्र के भाई वीरेंद्र मिश्र के घर पर मंगलवार रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने बम से हमला कर दिया। बम फटने से खिड़कियां टूट गई। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। हमलावर मौके से भाग निकले। वीरेंद्र मिश्र मंगलवार को कुंडा गए थे। देररात तक वह वापस नहीं आए। रात 11.48 बजे बाइक से आए तीन युवकों ने उनके कमरे की खिड़की पर ताबड़तोड़ तीन बम फेंक दिए। इनमें से दो बम फट गए। हमलावर बाइक से भाग निकले। आवाज सुनकर परिवार और आसपास के लोग पहुंचे तो खिड़कियों के शीशे टूटे पड़े थे। दीवारों में भी निशान पड़ गए थे। आधी रात हुई घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे एसओ प्रदीप कुमार ने घटना की छानबीन की। उन्होंने बताया कि ...