नई दिल्ली, मई 24 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में कब्र से निकाली गई एक लाश की सच्चाई सामने आई तो सबके होश उड़ गए। अवैध संबंध में युवक की हत्या कर खेत में दफन कर दिया गया था। मृतक को कोई और नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका के बेटे ने ही मौत के घाट उतारा था और सबूत मिटाने के लिए लाश को जमीन में गाड़ दिया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के कबूलनामे से सनसनी मच गयी है। घटना मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र से एक गांव की है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय जीतू के रूप में की गई है जो तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन गांव का रहने वाला था। हत्यारे की पहचान अविनाश कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक अविनाश की मां से जीतू का अवैध संबंध था जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। करीब पांच साल पहले अविनाश ने अपनी मां को जीतू के साथ आपत्ति...