कौशाम्बी, नवम्बर 24 -- मंझनपुर। कोखराज के परसरा चौराहे पर शुक्रवार की रात दो पक्ष मामूली बात को लेकर भिड़ गए। आधी रात को दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घायल को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। कोखराज पुलिस को शुक्रवार की रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि परसरा चौराहे पर दो पक्ष लड़ रहे हैं। फोर्स को मौके पर भेजा गया। कांस्टेबल शिवांक गौतम व अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। वहां एक पक्ष के राजेश तिवारी पुत्र विष्णु मूरत तिवारी निवासी मोहम्मदपुर असवां, उनके दो-तीन अज्ञात साथी और दूसरे पक्ष के दीपक पांडेय पुत्र राम अभिलाष निवासी चरवा व उसनके तीन-चार अज्ञात साथी आपस में गाली-गलौज व मारपीट करते मिले। आरोप है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस को देख कर दीपक पांडेय व उसके साथी मौके से ...