नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक अजीब मामला सामने आया है। जो भी पूरे मामले को सुन रहा है हंस रहा है और हैरान भी है। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ठाड़ीभार गांव में आधी रात एक युवक अपने घर से काफी दूर किसी के घर में पीछे से घुसने की कोशिश कर रहा था। पालतू कुत्ते को भनक लगी और उसके भौंकने से परिवार वाले जाग गए। पुलिस को सूचना दी गई। शोरगुल शुरू हुआ, इसके बाद भी युवक भागा नहीं। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की तो उसकी बातें हैरान तो कर ही रही थीं, हंसने पर मजूबर भी कर रही थीं। पुलिस ने जब उससे दूसरे के घर पर आने का कारण पूछा तो बेहद मासूमियत से जवाब दिया। पुलिस ने पूछा कि आधी रात को यहां क्या कर रहे हो? चोरी करने आए हो क्या? युवक जरा भी सकपकाए नहीं। कहा कि सर, मैं चोरी करने नहीं आया। मैं तो सत्य की खोज में न...