प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 8 -- संग्रामगढ़। थाना क्षेत्र के अर्रो गांव निवासी उमेश कुमार की सरोज बाजार में ऑटो गैरेज, शू हाउस, साइकिल स्टोर की दुकान है। शुक्रवार शाम वह दुकान बंद कर घर चला गया। आधी रात को संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में आग लग गई। आग की लपटे देख आसपास के लोगों ने शोर मचाते हुए पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया। दमकलकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से काफी देर बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखी दो बाइक, साइकिल व अन्य लाखों की कीमत का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित उमेश कुमार सरोज ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...