सासाराम, दिसम्बर 21 -- बिक्रमगंज, हिन्दुस्तान टीम। काराकाट थाना क्षेत्र के गोड़ारी बाजार स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स में शनिवार रात चोरों के एक गिरोह ने बड़े ही सुनियोजित तरीके से चोरी का प्रयास किया। दुकान मालिक संतोष कुमार गुप्ता को आधी रात में इसकी भनक लग गई। घर से चारपहिया वाहन से वे आनन-फानन में दुकान पर पहुंचे। जिसे देखकर चोर इधर-उधर भागने लगे। एक चोर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...