मुजफ्फरपुर, जनवरी 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। घड़ी की सूई 12 पर पहुंचते ही पूरा शहर हैप्पी न्यू ईयर से गूंज उठा। नए साल के स्वागत को यादगार बनाने के लिए शहर के होटलों और बैंक्वेट हॉल में पूरी तैयारी थी, जहां डीजे की धुन पर लोग देर रात तक थिरकते रहे। होटलों में परिवार के साथ पहुंचे लोगों के लिए मनपसंद व्यंजन की भी व्यवस्था की गई थी। मिठनपुरा स्थित एक होटल के प्रबंधक शिवदयाल शर्मा ने बताया कि नववर्ष सेलिब्रेट करने के लिए एक साथ 150 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई थी। मनोरंजन से भरपूर 31 दिसंबर लोगों के लिए यादगार बनाया गया। वहीं, मिठनपुरा के ही एक रेस्टोरेंट संचालक राजू कुमार व रोहित कुमार ने बताया कि यहां आने वालों के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया था। डीजे म्यूजिक के साथ लोगों को थिरकने का भी अवसर मिला। वेज और नॉनवेज दोनों व्यंजनों...