इटावा औरैया, सितम्बर 1 -- इटावा, संवाददाता। मैनपुरी फाटक फीडर के केबल बॉक्स में फाल्ट फाल्ट हो जाने के कारण दर्जन भर मोहल्ले की बिजली गायब हो गई और यह बिजली सप्लाई आधी रात के बाद ही बहाल हो सकी। हालांकि रात में भी बिजली विभाग के कर्मचारी मरम्मत के काम में जुटे रहे। रविवार की शाम को करीब 7:00 बजे मैनपुरी फाटक के फीडर नंबर दो के केबल बॉक्स में फाल्ट हो गया थोड़ी देर में मरम्मत करने के बाद बिजली चालू की गई तो दोबारा से बड़ा फाल्ट हो गया । इसके बाद सिविल लाइन चौगुर्जी , रेलवे बजरिया, शादी लाल धर्मशाला, मोती झील कॉलोनी, हर्ष नगर की बिजली गायब हो गई। बिजली विभाग ने रात में ही मरम्मत का काम शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद रात 12:00 बजे के बाद इन क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। इसके चलते करीब 5 घंटे तक एक दर्जन मोहल्ले के लोगों को बिना बिजली...