फतेहपुर, फरवरी 17 -- फतेहपुर, संवाददाता। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली यात्रियों की संख्या को देखते हुए दोआबा में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर है। रविवार को आधी रात डीएम एसपी ने पुलिस बल के साथ फतेहपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की संख्या कम होती नहीं दिख रही है। शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण स्टेशन में भगदड़ मच गई थी। जिसमें 18 लोगों की मौत हुई और दर्जनों लोग घायल हुए थे। इसके बाद सभी रेलवे स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। खासकर यूपी के शहरों के रेलवे स्टेशन पर विशेष नजर रखी जा रही है। दोआबा में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर है। हादसे के बाद फतेहपु...