एटा, मई 5 -- जलेसर। आधी रात को जलेसर पहुंची जीएसटी टीम ने पीतल कारोबारी का गेट तोड़कर निरीक्षण किया। जीएसटी टीम की ओर से हो रही कार्रवाई की जानकारी मिलने पर दर्जनों की संख्या में व्यापारी एकत्रित हो गए। काफी बहस भी हुई है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम भी साथ रही है। जीएसटी का दावा है कि जांच में 40 कुंतल पीतल बरामद हुई है। इसका कोई बिल नहीं मिला। नगर के मोहल्ला हथोड़ा स्थित नितिन वशिष्ठ पुत्र कैलाश वशिष्ठ ट्रांसपोर्ट का काम करते है। शनिवार की रात को जीएसटी टीम पहुंच गई। आरोप है कि जीटीएसटी के साथ पहुंचे पुलिस और प्रशासन ने कारोबारी का गेट खोलने के लिए कहा गया। जब गेट नहीं खोला गया तो गेट को तोड़ दिया गया। गेट तोड़ने के बाद जांच शुरू कर दी गई। जीएसटी के सहायक आयुक्त अभिषेक कुमार ने बताया कि बीते काफी समय से रेलवे ट्रांसपोर्...