हल्द्वानी, अक्टूबर 5 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में आधी रात एक बुलेट बाइक चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुलेट चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मुखानी थानाक्षेत्र के भगवानपुर निवासी चंद्र शेखर बवाड़ी यहां किराए के घर में रहते हैं। उनकी बुलेट बाइक रोजाना की तरह कमरे के बाहर की खड़ी थी। 26 सितंबर की रात 12:03 बजे एक युवक उनके घर के सामने दीवार फांदकर आता हुआ सीसीटीवी में कैद हुआ है। जिसके बाद वह सीधे बाहर खड़ी बुलेट बाइक का लॉक तोड़ता है और फिर पैदल उसे चलाकर ले जाता है। चोरी की पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। एसओ मुखानी दिनेश जोशी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। शीघ्र उसे गिरफ्तार कर बुलेट को बरामद कर लिया...