हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 27 -- यूपी के संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मनबढ़ युवक और एक किशोर ने छत के रास्ते एक घर में घुसकर सो रही दो नाबालिग बहनों को डरा-धमकाकर उनके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित बहनों का शोर सुनकर गांव के लोग एकत्र हुए तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित बहनों की मां की तहरीर पर दोनों आरोपी युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपित एक ही गांव के रहने वाले हैं। इनमें एक नाबालिग है। घटना के संबंध में पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कहा है कि 24 सितम्बर की रात उसकी 15 वर्षीय और 13 वर्षीय दो बेटियां दो मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पर बरामदे में सोई हुई थीं। आरोप है कि रात करीब एक बजे गांव निवासी मनबढ़ किस्म का एक युवक व एक किशोर दूसरे के मकान...