गाजियाबाद, अप्रैल 22 -- गाजियाबाद के लोनी के शांति नगर कॉलोनी में एक तीन मंजिला रिहायशी इमारत में आग लगने से कढ़ाई इकाई के एक कर्मचारी की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से झुलस गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आग सोमवार रात करीब 10 बजे इमारत की पहली मंजिल के एक कमरे में लगी,जहां अवैध रूप से पटाखे रखे गए थे। मकान मालिक को हिरासत में ले लिया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी),अंकुर विहार,अजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मुशीर उर्फ रेहान (24) के रूप में हुई है, जो निडोरा रोड स्थित नई बस्ती का रहने वाला था। वह इमारत के भूतल पर चल रही एक छोटी कढ़ाई इकाई में काम करता था। घायल हुए मजदूर,मोहम्मद शाद (21) और सरफराज (22),दोनों प्रेम नगर के रहने वाले हैं और दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अध...