हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 26 -- आधी रात दूसरे गांव के युवक को हैंडपंप पर पानी पीते देख रतजगा कर रहे ग्रामीणों ने चोर कहते हुए बंधक बनाकर पीट दिया। जानकारी होने पर युवक के परिजन पहुंचे तो उनके साथ भी अभद्रता की। यूपी-112 के पुलिसकर्मियों को भी दौड़ा लिया। बाद में पुलिस फोर्स पहुंची तो ग्रामीणों के बीच फंसे युवक और उसके परिजनों को थाने ले गई। युवक सहित उसके घर के पांच लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव में बुधवार की आधी रात के बाद रजवापुर गांव का 27 वर्षीय रवि कुमार कहीं से पैदल जाते समय गांव पहुंचा। प्यास लगने पर वह गांव के हैंडपंप पर पानी पीने लगा। कई दिनों से चोर के शोर में रतजगा कर रहे ग्रामीणों ने उसे चोर कहकर दबोच लिया और बंधक बनाकर पीटने लगे। युवक ने अपना नाम पता बताय...