बोकारो, जुलाई 14 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार प्रखंड अंतर्गत चौड़ा के निकट कैरा झरना से हिसीम होते हुए केदला तक निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य को स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध करते हुए रोक दिया। संवेदक की ओर से लगभग आधी रात को काम करने को लेकर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है और सवाल उठाया है कि आखिर किस वजह से इतनी रात को इस सुनसान स्थल पर कार्य कराया जा रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात करीब दस बजे दर्जनों मजदूरों तथा आधे दर्जन हाइवा में सामग्री लाकर सड़क का कालीकरण का काम कैरा झरना के निकट किया जा रहा था। जानकारी पाकर वे लोग वहां पहुंचे तो देखा कि दो इंच की बजाय एक इंच से भी कम पिचिंग की जा रही थी। मौके पर मौजूद आनंद महतो, झरीराम महतो, नितेश करमाली आदि ने कहा कि इस सड़क के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। सभी चाहते हैं कि यह ...